हाज़ीपुर (HAZIPUR) : बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा शराब बाटने की खबर सामने आई है. थाने में मजदूरी के बदले मजदूरों को शराब की बोतल दी जा रही है. जिस पुलिस पर बिहार में शराबबंदी को लागू कराने की अहम जिम्मेदारी है दूसरी ओर उसी पुलिस द्वारा ऐसी हरकतें किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ये मामला बिहार के वैशाली थाने का है जहां का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मजदूरों को पैसे देने की बजाय शराब की बोतले दी है. थाने में मजदूर शराब की बोतल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर और आरोप वाकई बेहद संगीन है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वैशाली SP ने वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया है. वही वैशाली पुलिस ने बताया कि वीडियो थाने में शराब को नष्ट करने के दौरान की है. जबकि पिछले 15 दिन हो से वैशाली जिले के किसी भी थाने में विनस्टीकरण की प्रक्रिया नहीं की गई हैं. ऐसे में ये साफ है की वजह कुछ और है.
3 महीने बाद वीडियो हुआ वाइरल
वायरल वीडियो 3 महीने पहले यानी 21 जनवरी की बताई जा रही है. वही पुलिस ने करीब 3 महीने बाद इस वीडियो के वायरल किए जाने के पीछे मंशा पर भी सवाल खड़ा किया है. आरोपों को लेकर पुलिस ने सफाई के साथ ये भी कहा कि शराबबंदी और इससे जुड़े लापरवाही को लेकर पुलिस बेहद संवेदनशील है और यही वजह है कि इस पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है.