हाजीपुर(HAJIPUR): हाजीपुर के औधोगिक थाना क्षेत्र का हिलालपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. अपराधियों की फायरिंग में एक राहगीर सहित दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया है. पंकज के पैर में जबकि रमेश के पेट में गोली लगी है. घायल पंकज ने बताया कि वह अपनी बाइक से चकमकरंद की ओर घर लौट रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वार्ड नंबर तीन के पास उसपर हमला कर दिया. जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई. वहीं रमेश ने बताया कि वह अंडा खाते हुए घर जा रहा था इसी बीच दो तरफ से आ रही बाइक पर सवार लोगों के बीच फायरिंग होने लगी. जिसमें एक गोली उसको भी लग गई. रमेश ने बताया कि इस दौरान दोनों तरफ से लगभग पांच राउंड फायरिंग की गई है. गोली लगने के बाद भी बाइक चला कर हम अपने दरवाजे पर गए. बताई जा रही आपसी रंजिश में गोली चलाई गई है. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कार् मामले की जांच में जुट गई है.
आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी से थर्राया हाजीपुर, दो लोग घायल
Published at:27 Dec 2022 11:02 AM (IST)