हाजीपुर (HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर में खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. नशे में धुत्त कलयुगी बेटे ने अपने ही मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. आग लगने से मां की दर्दनाक मौत हो गई. हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
वहीं इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हत्यारा बेटा हाई वोल्टेज ड्रामा करते दिखा. उसने बताया कि वह नशे में था. उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था. मां से उसका विवाद हुआ था. इसी कारण उसने अपनी मां को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पेट्रोल छिड़कर पूरे कमरे में आग लगा दिया. इस घटना में बेटा खुद भी झुलस गया था लेकिन वह इतने नशे में था कि उसे कुछ पता ही नहीं चला. उसने कहा कि उसे अफसोस है कि उसकी मां मर गई.