हाजीपुर(HAJIPUR):RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा रोहतास जिले के डेहरी में मां दुर्गा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हाजीपुर में चिराग़ पासवान का गुस्सा भड़क गया. चिराग़ ने कहा कि देश बाटने की राजनीति आरजेडी के नेता और विधायक कर रहे है. यह सब एक के बाद एक बाद विवादित बयान दे रहे हैं. जो को कही न कही भावनाओं को भड़काने का प्रयास हैं और समाज में बंटवारे की राजनीतिक करने का यह प्रयास कर रहे हैं.कभी सनातन धर्म को गाली देना कभी रामचरित्र मानस पर सवाल उठाना यह सब गलत है.
फतेह विधायक के माँ दुर्गा पर विवादित बयान का चिराग पासवान ने किया विरोध
चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में पीछले साल जिस प्रकार से दुर्गा पूजा पंडाल में फायरिंग की गई. यह सब दर्शाता है कि समाज में बंटवारे की राजनितिक कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने का उद्देश्य से यह बयानबाज़ी की जा रही है.चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार अब बिहार से चुनाव जीत ही नही सकते हैं और वे पहली बार बिहार से चुनाव नही लड़ेंगे वे बड़ी बात है वैसे स्थति में दुसरे राज्य में वे अपना संभावना तलाश कर रहे हैं. उन्होनें कहा कि जो मुख्यमंत्री 18 सालों से बिना विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ें रह गए एमएलसी के माध्यम से मुख्यमंत्री बनते रहे है.