नालंदा(NALANDA): राजगीर में गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के समापन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु नानक शीतलकुंड पहुंचकर नवनिर्मित गुरुद्वारा, गुरुद्वारा की नई भवन और यात्री निवास का उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका और बिहार में अमन चैन और तरक्की की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डाला.
राजगीर सभी धर्मों की स्थली : नीतीश
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी राजगीर में बहुत दिन तक यहां रहे. राजगीर में सभी कुंडों से गर्म पानी निकलता था गुरु नानक जी की कृपा से यहां शीतल कुंड निकलने लगा. उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों की स्थली रही है. उन्होंने कहा कि राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार गरीब राज्य होते हुए भी यहां के इंतजाम काफी बेहतर होते है. उन्होंने कहा कि राजगीर के पर्यटन स्थलों और यहां के निवासियों के लिए जल्द ही गंगा जल की आपूर्ति इस माह कर दी जाएगी.