पटना (PATNA): शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन शराब तस्करी की खबरे सामने आती रहती है. पहले पुरूष ही शराब की तस्करी में नजर आते थे. लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को चौका दिया है. दरअसल पटना सिटी के गुलजारबाग से रेलवे पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला औऱ पुरूष तस्कर शामिल हैं. इन दोनों तस्करों के पास से रेलवे पुलिस ने 40 हजार का अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
मिली जानकारी से नई दिल्ली से चलने वाली श्रमजीवी एक्प्रेस ट्रेन राजगीर के लिए जा रही थी. तभी ट्रेन को गुलजारबाग स्टेशन के पास चैन पुलिंग कर रोका गया. जिसके बाद दोनों तस्कर ट्रेन से उतरकर भागने लगे. तभी आरपीएफ के जवान ने दोनों को पकड़ा. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उनके पास रखे झोले को सर्च किया. तो उनके बैग से कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला बिहार के रानीपुर और पुरुष फुलबारीशरीफ का रहने वाला है.