भागलपुर(BHAGALPUR): सावन का पावन महीना चल रहा है. सावन में बाबा भोले के भक्त भगवान शंकर पर जलार्पण करने के लिए बाबा धाम की ओर निकलते हैं. और बाबा से आशीर्वाद लेते हैं. हर साल की तरह इस साल भी बाबा धाम में भक्तों की भीड़ जुट रही है. जहां झारखंड सहित बिहार और नेपाल से भी लाखों भक्त रोजाना बाबा धाम पहुंच रहे हैं. वही दूसरी सोमवारी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. वैसे तो पूरे सावन भर बाबा भोलेनाथ के लिए विशेष माना जाता है. लेकिन सावन की सोमवारी का कुछ खास ही महत्व है. यही वजह है कि सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भक्त भारी संख्या में बाबा धाम की जा रहे है.
अजगैवीनाथ धाम से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना
वहीं बिहार की भागलपुर भागलपुर के सुल्तानगंज से भी शनिवार को हजारों भक्तों का जत्था अजगैविनाथ धाम से जल भरकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ बाबा धाम के लिए रवाना हो हुए. सभी अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार पैदल और गाड़ी से बैधनाथ धाम के लिए निकल चुके हैं. देवघर, बंगाल, नेपाल, झारखंड, बिहार के शिव भक्तों ने बताया कि सावन में अजगैविनाथ धाम आने पर काफी खुशी मिलती है. इसलिए बाबा भोलेनाथ के दरबार अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम गंगा जल चढाने जाते हैं. बाबा भोलेनाथ सब की मनोकामनाएं पुर्ण करते है. इसलिए हर साल कांवरियों की भीड़ दिन-प्रतिदिन अधिक हो रही है.
प्रशासन की सुविधा देख कांवरियां खुश
वहीं कांवरियों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छी व्यवस्था की गई है. जिसमे गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम, बेरिकेंटिंग, कच्ची कांवरिया पथ में भी अच्छी व्यवस्था की गई है. और पुलिस प्रशासन की ओर से भी गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था होने पर कांवरियों को इस बार कोई परेशानी नहीं हो रही है.