हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस को लेकर दिए विवादित बयान ने महागठबंधन में रार के हालत पैदा कर दिया है. बयान के बाद खुद RJD - JDU आने सामने है. ऐसे में ताजा हालात ने विरोधियों को महागठबंधन पर चुटकी लेने का मौक़ा बना दिया है. केंद्र में मंत्री और रालोजपा नेता पशुपति पारस ने ताजा हालात पर कहा की , लगता है महागठबंधन की सरकार का शपथग्रहण शुभ मुहर्त में नहीं हुआ था. शायद यही वजह है की सरकार बनते ही RJD के एक के बाद एक मंत्री का विकेट गिर रहा है.
हाजीपुर पहुंचे पशुपति पारस ने कहा की बेमेल वाले इस महागठबंधन ने शुभ मुहर्त में शपथ नहीं लिया , इसीलिए पहले कानून मंत्री फिर कृषि मंत्री गए अब शिक्षा मंत्री की बारी है. पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में योजनाओं के शिलान्यास और निगरानी के लिए पहुंचे थे. सवाल जब RJD से मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर हुआ तो पारस ने महागठबंधन को लेकर मजा लेते दिखे. पशुपति पारस ने मंत्री के बयान और विवाद को शुभ - अशुभ वाला एंगल देते हुए भविष्यवाणी कर दी की इस सरकार के बनते ही पहले कानून मंत्री गए , फिर कृषि मंत्री गए , और अब शिक्षा मंत्री का जाना तय है.
गलत समय में गठबंधन का शपथग्रहण हुआ है, विकेट गिर गया 3 महीने में
पशुपति पारस ने कहा हमको लगता है इस सरकार का गठन शुभ दिन में नहीं हुआ. जिस दिन सरकार बनी , शपथग्रहण हुआ उसके दूसरे तीसरे दिन लॉ मिनिस्टर पर हत्या का आरोप लगा और उनको इस्तीफा देना पड़ा. फिर सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री का विवादास्पद बयान आया की सब चोर है. उनको भी पद से जाना पड़ा. अब शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया उनको ज्ञान नहीं है ऐसे मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करना चाहिए.