गोपालगंज (GOPALGANJ): बिहार के शादी का खुशनुमा माहौल मायूसी में बदल गया. दरअसल गोपालगंज में एक शादी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अश्लील गाना बजाने पर दो पक्षों में हुई मारपीट
घटना गोपागंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी संजय प्रसाद की बेटी प्रियंका के साथ तिरबिरवा गांव निवासी रामायण प्रसाद के बेटे हेमंत कुमार से शादी होना था. लेकिन जब बारात हरपुर गांव पहुंची तो वहां आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था. बारात में नाचने और गाने का सिलसिला जारी रहा. हिंदी गानों के धुन पर नर्तकी औऱ बराती भी झूम रहे थे. लेकिन तभी बारात में मौजूद किसी की द्वारा अश्लील भोजपुरी गाना बजाया गया. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. लेकिन देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दो पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं इस घटना में करीब दस लोग जख्मी हो गए है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ की. जिसके बाद थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि शादी में अश्लील गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई है. लेकिन दोनों ओऱ से अभी तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.