गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में छपरा के मुबारकपुर कांड दोहराने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव की है. जहां अबीर-गुलाल खेलने के दौरान बुधवार देर शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में दोनों पक्ष से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका ईलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और सिधवलिया तथा बरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
साजिश के तहत किया हमला
बताया जाता है कि बुधवार देर शाम अबीर- गुलाल खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई. जिसके बाद हिंसा का रूप ले लिया. घायलों में एक पक्ष संतोष यादव, नंदजी यादव, राजेश यादव, त्रिभुवन यादव, देवेंद्र यादव, चंदन यादव, रजनीश यादव, हिमांशु यादव और दिनेश यादव शामिल हैं. जख्मी संतोष यादव ने दूसरे पक्ष पर रास्ते में बाइक रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है.वहीं दूसरे पक्ष में बलवंत सिंह, अविनाश राय, मंजीत राय, राजन राय, अंकित राय और ब्यूटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. जख्मी बलवंत सिंह का आरोप है कि 15 से 20 लोग की संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर आए और साजिश के तहत हमला कर पूरे परिवार को जख्मी कर दिया गया.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा
वहीं, इस पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी ने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात तौर पर पुलिस कैंप कर रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. बचेया गांव में तनाव स्थिति को देखते हुए 2 क्यूआरटी टीम, एक बीएमपी की कंपनी और तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है.लेकिन सवाल है कि आखिर कौन है जो जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा है.