गोपालगंज(GOPALGNAJ): बिहार के गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात के पास से ऑस्ट्रेलिया निर्मित 4 ग्लोक पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर किया है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी कमल रावत राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है,जबकि दूसरा कुख्यात अपराधी संतनु शिवम, मुजफ्फरपुर का करने वाला है.
पुलिस ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट पुलिस ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों हथियार तस्कर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य है. जिसमें एक हथियार तस्कर जो राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. उसके पास से 4 विदेशी इनपुटेड पिस्टल बरामद किया गया है.
दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
दोनो गिरफ्तार तस्करों से एसडीपीओ प्रांजल कुमार और डीआईयू के टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि इस गैंग के द्वारा मुज्ज्जफरपुर और मोतिहारी जिले में बड़ी घटना का अंजाम देने का इरादा था. एसपी ने कहा कि अग्रतर अनुसंधान के लिए अजमेर और अन्य सम्बंधित जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. पुलिस दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर आगे भी पूछताछ करेगी.