बिहार(BIHAR): बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां शास्त्रीनगर थाने में जमकर हंगामा हुआ है. पुलिस ने चोरी के एक मामले में पांच आभूषण कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. देर शाम कारोबारियों के परिजन शास्त्रीनगर थाना पहुंचे और जमकर बवाल किया. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और कारोबारियों के परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई है. हाथापाई के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस बेवजह कारोबारियों को फंसा रही है.
तो क्या व्यवसाय की आड़ में करते थे क्राइम !
दरअसल, पटना पुलिस ने करीब दो करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बीते 6 महीने में चोरी की 21 वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार लोगों में पांच स्वर्ण कारोबारी भी शामिल हैं.
30 लाख का सोना बरामद
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक करीब 30 लाख का सोना बरामद हुआ है. स्वर्ण कारोबारियों की गिरफ्तारी से नाराज उनके परिजन देर शाम शास्त्रीनगर थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया. काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी मची रही. बाद में पुलिस ने हालात को काबू में किया.