हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के वैशाली में अपराधी पुलिस को दौड़ा ही नहीं रहे बल्कि भगा भगा कर थका भी रहे हैं. जिले में लगातार हो रही अपराध के बीच देर शाम अपराधियों ने मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर तांडव मचा दिया. कार सवार अपराधियों ने आभूषण दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण कारोबारी पिता पुत्र को गोली मार दी. जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि व्यवसाई शत्रुध्न प्रसाद अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर घर के लिए बढ़े ही थे कि अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. घायल व्यवसाई के पुत्र ने बताया कि गोली मारने के बाद सभी सामान अपराधी लूट ले गए. बताया कि अपराधी कार पर सवार थे जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
अपराधियों ने थोड़ी ही देर में दो घटनाओं को दिया अंजाम
बता दें कि गौरौल के गोढिया चौक पर जहां अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी पिता पुत्र को गोली मारकर फरार हो गया वहीं इसी थाना क्षेत्र के सतपुरा में अपराधियों ने एक दूसरे आभूषण दुकानदार से हथियार के बल 60 हजार कैश और 5 लाख का आभूषण लूट लिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बेलवर बाजार से दुकान बंद कर स्वर्ण कारोबारी राकेश कुमार अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में सतपुरा गांव के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर डिक्की में रखा जेवर, कैश सहित सारा सामान लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग़ोरौल और भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.