कैमूर(KAIMUR): कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड अंतर्गत तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पहुंचे. सीएम नीतीश ने विधानसभा चुनाव से पहले कैमूरवासियों को कई बड़ी सौग़ात दी. अपने एकदिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री ने भगवानपुर में 10.40 करोड़ की लागत से बने मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क का भी उदघाटन किया. इसी बीच आंटडीह की सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं गांव में सड़क की समस्या को लेकर सीएम से मिलने पहुंची. लेकिन मुख्यमंत्री के नहीं मिलने से ग्रामीण और छात्राएं पूरी तरह नाराज दिखे.
कर्मनासा नदी उफान पर है इसके बावजूद नाव के सहारे सैकड़ो ग्रामीण मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे. महिलाओं ने कहा सड़क नही होने के कारण खाट पर गर्भवती महिलाओं को ले जाते हैं जिससे कभी कभी मौत भी हो जाती है. लेकिन जब मुख्यमंत्री नहीं मिले और हेलीकॉप्टर में बैठकर जाने लगे तभी तीन छात्राएं सुरक्षा घेरा तोड़ कर हेलीकॉप्टर के पास दौड़ गई. लेकिन कुछ दूरी पहले ही सुरक्षा गार्ड ने छात्राओं को पकड़ लिया.जिसके बाद पुलिस और छात्राओं के बीच काफ़ी बहस हुई। वहीं दूसरी तरफ़ ग्रामीण भी काफ़ी नाराज़ दिखे.