कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार में एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को जेल से बाहर निकलने के लिए फिल्मी साजिश रची. दरअसल, प्रमिका ने खुद को ही गोली मारने की साजिश रची. हालांकि, इसका खुलासा कटिहार पुलिस ने कर दिया है.
क्या था मामला
बता दें कि मामला कटिहार टाउन का है, जहां बीते 9-11-22 को लड़की को गोली लगने की बात सामने आई थी, पर यहां गोली लगने की साजिश खुद प्रेमिका ख़ुशी ने रची थी. दरअसल, प्रेमिका को प्रेमी ने जेल के अंदर से कहा था कि मुझे बाहर निकलना है तो उसे खुद पर गोली चलानी होगी और आरोपी किसी और बना दूंगी.