पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के इतिहास बदलने की बात पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया हैं. और कहा है कि बीजेपी तो इतिहास बदल ही रही है. जिस देश में 75 साल गरीबों को सड़क पर शौच के लिए जाना पड़ता था. उनके लिए हमारी सरकार ने शौचालय बनवाया. इससे बड़ा इतिहास क्या है. जिनको पानी नहीं मिलता था, उनको पानी पहुंचाया. केवल संसद भवन नहीं बनवाया बल्कि 9 साल में चार करोड़ घर बनवाएं. कांग्रेस ने 29 साल में भी 3 करोड़ 15 लाख ही घर बनवाया.
12 जून को होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक पर गिरिराज का वार
वहीं 12 जून को होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसमें क्या दिक्कत है. पहले तो नीतीश बाबू 12 जून के साथ-साथ 25 तारीख का भी आह्वान करें, कि उस दिन गंगा का बालू, गाय का गोबर और गंगाजल से प्रायश्चित करेंगे. नीतीश कुमार 74 के आंदोलन के उपज रहे और आपातकालीन में जयप्रकाश के नेतृत्व में निकल कर आगे आयें. और आज वहीं कांग्रेस के साए में घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री का साया सपना देख रहे हैं. आज किस मुंह से एकता की बात करेंगे आपात काल के दिन भूल गए क्या.