बेगूसराय (BEGUSARAI): बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी भूचाल आया हुआ है. पक्ष और विपक्ष एक दुसरे पर हमला करने का एक भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते हैं. यही वजह है कि लगातार विपक्षी एकता की पार्टियों और बीजेपी की ओर से लगातार तीखे बयानबाजी के तीर चलाये जा रहे हैं.
2010 के बाद से ही प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं नीतीश- गिरीराज
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरीराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश जी को रह- रहकर देश का पीएम बनने का सपना आता है. वे 2010 के बाद से ही प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार की बस राजनीतिक दुर्गति होनी बाकी रह गई है. जो इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पूरा हो जायेगा.
जनता नरेंद्र मोदी के साथ, 2024 में भी मोदी ही बनेंगे पीएम- गिरिराज
इसके साथ ही एंटी बीजेपी विपक्षी एकता पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सारे के सारे विपक्षी दलों में एक-एक प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. इनके साथ आने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं. 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी फुल बहुमत से देश में सरकार बनायेगी. और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. ये सारी बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से मोकामा लौटने के दौरान एक रेस्टरेंट में मीडिया के सामने कही. जिससे साफ देखा जा सकता है, कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर कितना आश्वस्त है.