पटना(PATNA):केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. जिसमे उन्होने कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर जो साजिश हो रही है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लें.गिरिराज सिंह ने कहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के बाजार का इस्लामीकरण किया जा रहा है.
इंडिया गठबंधन के सभी गैंग सनातन धर्म को खत्म करने पर तुले
गिरिराज सिंह ने पत्र में लिखा है कि जैसे सनातन में मंत्र अभिषेक होता है, किसी चीज के लिए उसी तरह ये कुरान पोषित और सरिया कानून के तहत वोट के सौदागर कांग्रेस इसे वर्षो तक संरक्षण देती रही. इंडिया गठबंधन के सभी गैंग जो सनातन धर्म को ही खत्म करने पर तुले हुए हैं, इन सभी ने मिलकर वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत के साथ साथ बिहार में ये शुरु कर दी है.
बाजार और बिहार का किया जा रहा इस्लामीकरण
गिरिराज ने कहा कि आज जिस भी दुकान में चले जाइए, वहां ये हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिल जाएंगे. यह एक तरह से जजीया टैक्स के समान है.बाजार और बिहार का इस्लामीकरण है और सरिया कानून को स्थापित करने की कोशिश है. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसपर तुरंत एक्शन लेना चाहिए.