गया (GAYA): बाराचट्टी ( गया गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बुमेर पंचायत अंतर्गत गुलरवेद गांव में बीते रात्री सेना के फायरिंग के गोल से तीन लोगों की मौत व कई घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस होली की खुशी के पर्व मे गुलरवेद गांव में एक महादलित के घर के बगल में सेना के फायरिंग के गोला गिरने से कुल तीन लोग की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति की नाजुक स्थिति बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि जिले के डोभी प्रखंड के त्रिलोकापुर से सेना का अभ्यास फायरिंग चलता है. इस फायरिंग रेंज से हमेशा कुछ घटना होते रहता है और बीते रात्रि होली पर्व में मशगूल परिवार सुबह सूर्य की किरण देखने से पहले मौत के गाल में समा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता ने जानकारी देते हुए कहा त्रिलोकापुर से सेना के द्वारा किए अभ्यास फायरिंग का गोला रात्रि में घर पर गिरा जिससे कुल तीन लोगों की मौत मौके पर गुलरवेद गांव में हो गया है. वहीं रासो देवी पति फूलचंद मांझी उम्र 20 वर्ष , पिंटू कुमार पिता भोला मांझी उम्र 25 और कंचर कुमारी पति भोला मांझी उम्र 47 वर्ष की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है. मौत के सूचना पर पूरा प्रखंड प्रशासन अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. उपरोक्त खबर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के जानकारी पर लिखी गई है. वहीं बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि घटना हुई है. पुलिस मामले कि जांच कर रही हैं.