गया(GAYA): बिहार के गया में भीषण सड़क हादसा हुआ. गोह मुख्यमार्ग स्थित केवाली व कुजापी के बीच में अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार अहले सुबह की है. जब पंचानपुर की तरफ से गया जा रहे है बाइक सवार युवक़ों को विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने घने कुहासे में कुचल दिया. घटना में बाइक सवार टीकारी के नेपा पंचायत निवासी मो मिस्टर, मो छोटू व वृद्ध मो सदिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तीनों मृतक की पहचान हो गई है.तीनों गया के टिकारी थाना क्षेत्र के विशुुनगंज के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित है.
कोहरे के कारण हुआ हादसा
बता दें कि बिहार में ठंड काफी बढ़ी हुई है. घने कोहरे के करण यातायात में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण राज्य के कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही है. इसलिए सड़क दुर्घटनाएं भी काफी हो रही है. सोमवार की सुबह हुई इस घटना का कारण भी घना कोहरा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग गया स्टेशन की जा रहे थे. इसी क्रम में केवाली गांव के समीप यह घटना घटी. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.