बिहार (BIHAR): बिहार में सुशासन सिर चढ़ कर बोल रहा है. कभी दिनदहाड़े लूट की घटना घट जातो है कभी सड़क चलते किसी को गोली मार दिया जाता है . सब्जियों से सस्ती होती जा रही है बिहार में लोगों की जान. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजर सामने आया जब वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में जमकर हुई गोलीबारी, आधा दर्जन लोगों की मौत की आशंका एक शव को पुलिस ने किया बरामद.
क्या हुआ जब गोलियों की आवाज से थर्रा उठा इलाका
बिहार के कटिहार जिला का बरारी क्षेत्र गोली के आवाज़ से थर्रा उठा, दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई , कई सौ राउंड दोनो और से चली, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही हैं.
बता दें बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में यह गेंग वार अपनी -अपनी वर्चस्व को लेकर हुई है.
दो गैंग्स के वर्चस्व की लड़ाई में पांच लोग कुर्बान
कटिहार पुलिस ने एक शव को अबतक बरामद कर लिया है और मिली जानकारी के मुताबिक मोहन ठाकुर एवं सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलती रही है .
स्थानीय लोगों की माने तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी एक दो बार नही बल्कि दर्जनों बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं .
गैंगवार से इलाके में दहशत
कटिहार का बरारी प्रखंड क्षेत्र शुरु से ही दियारा क्षेत्र की समस्या में अहम रही हैं, घटना के बाद दियारा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं, फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है, हालाकि, कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार एक को गोली लगने की पुष्टि कर रहे है. ,और कटिहार एसपी ने घटनास्थल पर तीन थाने की पुलिस को मौके पर भेज दियरा इकले में तनावपूर्ण स्थिति को समान्य करने की कोशिश में लगे है.