पटना (PATNA) : आज यानी 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है. इस बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक को लेके दिल्ली पहुँच चुके है.
2024 के लिए तय होगी आगे की रणनीति
इस बैठक को लेकर उम्मीद जताई जा रही है की इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक काफी अहम होगी. बात चाहे सीट शेयरिंग को लेकर हो,या फिर एक उम्मीदवार के सामने एक उम्मीदवार की बात या फिर,गठबंधन का संयोजक बनाने की बात. सभी मसलों पर कोई ना कोई फैसला जरूर लिया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में मिशन 2024 के लिए आगे की रणनीति तय होगी.
इंडिया गठबंधन पर निशाना
इसी बीच इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर सियासी घमासान शुरू हो चुका है. एक तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इंडिया गठबंधन पर निशाना साध रहे है. बीजेपी के बाद सहयोगी पार्टी के नेताओं का भी मानना है की 2024 में भी एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेगें . ऐसे में बीजेपी का कहना है कि विपक्षी नेताओं की बैठक का कोई मतलब नही है।
मोदी के नाम से भड़के लालू
इस दौरान जब लालू यादव से मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सवाल किया तो लालू यादव भड़क गए. उन्होंने इसे लेकर कहा कि, कौन है यह,आएंगे तो आओ. लालू यादव ने कहा कि, "बैठक में जा रहे हैं. सब लोगों को मिलकर लड़ना है. रोज-रोज मोदी का बात करते हो,क्या है नरेंद्र मोदी?