सीतामढ़ी(SITAMARHI): सीतामढ़ी के पूर्व विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है इस घटना में कांग्रेस की पूर्व विधायक भावना झा गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से पूर्व विधायक सहित चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां विधायक समेत चार लोगों की स्थिति गंभिर बताई जा रही है.
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना
घटना सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थूम्मा के पास हुई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में विधायक समेत चार लोग सवार थे. गाड़ी में सवार चारों लोग कांग्रेस की प्रभारी सदस्य है. उन्होंने बताया कि बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सड़क किनारे लगे रिंग से टकरा गई. जिससे टकरा के बड़ा हादसा हो गयाल और गाड़ी पलट गई इस दुर्घटना में भावना झा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है घटना के बाद सीतामढ़ी डीएम मनीष कुमार मीणा भी भावना का हाल-चाल जानने पहुंचे हैं.