भागलपुर(Bagalpur)-: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79 वीं जयंति देशभर में मनाई गई. इस बाबात भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के आवास में मौजूद कांग्रेस कैंप कार्यालय मैं भी राजीव गांधी को याद किया गया . उन की जयंति धूमधाम से मनाई गई, उनके चित्र पर कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन औऱ फूल चढ़ाया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भागलपुर कांग्रेस दल के कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई. सभी कांग्रेसियों ने एक दूसरे को गले मिलकर राजीव गांधी के जन्म दिवस की बधांइयां दी. भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी भारत में कई ऐसे काम किए. जिन्हें लोग अभी तक याद करते हैं. उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित होगी, जब हम लोग उनके कहे कथनों पर हमलोग चलें
भागलपुर में पूर्व पीएम राजीव गांधी की मनाई गई 79 वीं जयंति, कांग्रेसियों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
Published at:20 Aug 2023 07:23 PM (IST)