सहरसा(SAHARSA): पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल की अवधि आज मंगलवार को समाप्त होते ही वो फिर से मंडल कारा सहरसा पहुँच गए. बेटी की शादी में भाग लेने के लिए उन्हें 15 दिनों का पैरोल मिला था.
जेल जाने से पूर्व आनंद मोहन ने कहा कि...ये तो होना ही था. 15 दिनों का पेरॉल था. शादी को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए और सब ठीक रहा. बेटी दामाद को विदाई करके लौट रहे हैं. रिहाई को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है,लेकिन जब माननीय मुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक मंच से कहा है तो एक जिम्मेवार पद पर आसीन व्यक्ति के कहने का कुछ तो वजन होता है,तो मैं समझता हूँ कि इसके प्रति वो गंभीर होंगे.
आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि आगे कोई रणनीति नहीं है. अब कुछ क्षण बाद जेल जाएंगे ,फिर बेटे की सगाई है,और उसकी शादी है. उस तैयारी में आज के बाद जुट जाएंगे. बेटी की सम्पन्न हुई शादी को लेकर कहा कि सब शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. ऊपर वाले का लाख लाख शुक्र है. लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेवारी समझी. सबो का सहयोग रहा. हमलोग तो डरे हुए थे. मेरे अकेले के बस की बात नहीं थी. लेकिन साथियों का सहयोग था सब अच्छा रहा.