पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिस पर बिहार बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने CM का आभार व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार को वाजपेयी जी का अनुसरण भी करने की सलाह दी.
नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ वाजपेयी के समय का लाभ लिया और उस लाभ के बल पर अपने आपको बिहार में स्थापित किया. सत्ता के लिए नीतीश कुमार उनके साथ चले गए जिस जंगलराज की समाप्ति के लिए अटल बिहारी बाजपेयी ने पटना गांधी मैदान और कई जगहों पर गुहार लगाई थी, नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को भी तोड़ा है.