मोतिहारी (MOTIHARI): केंद्र के मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में एक वृहत कार्यक्रम चला रही है. इसी को लेकर आज मोतिहारीं में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व खुद बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह कर रहे थे. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद पूर्व डिप्टी सीएम सुशिल मोदी पहुचे थे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशिल मोदी ने एकबार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला.
शहर के गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुशिल मोदी और राधामोहन सिंह के अलावे बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, कृष्णनंदन पासवान, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई नेता और हजारो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लिए. वहीं नेताओ ने मुख्य अतिथि सुशिल मोदी का स्वागत किया साथ ही, वही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
सुशिल मोदी ने एकबार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा
इस कार्यक्रम में सुशिल मोदीं ने नीतीश कुमार को यहाँ तक कह दिया की वे तो अब विपक्षी दल के मुंशी के तौर पर कार्यं कर रहे हैं. उनका काम है सभी नेताओं को फोन कर बातों का आदान-प्रदान करना. पर वे गलती से अपने को विपक्षी दल का नेता भी मान बैठे हैं. वहीं आगामी 23 जून को विपक्षी दल के नेताओ के बैठक को लेकर भी सुशिल मोदी ने कहा कि बीजेपी भी चाह रही है कि लड़ाई मजबूती से हो क्योंकि देश के लिए मजबूत विपक्षी दल का होना भी जरुरी है. साथ ही विपक्षी दल ये भी घोषणा करे की राहुल गांधीं के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ी जाए.
राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ
हलांकि सुशिल मोदी ने उसी मंच ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये लगता है, कि विदेश में जाकर बयानबाजी करने से उनको ज्यादा लोग सुनेंगे. लेकिन वो कितना भी हाथ पैर मार ले लेकिन नरेंद्र मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यही नहीं उन्होंने मोतिहारीं में ये घोषणा भी कर दी कि मोतिहारीं लोकसभा छेत्र से एकबार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ही संसदीय चुनाव लड़ेंगे और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबन्धन का खाता भी नहीं खुकेगा .