बांका(BANKA):बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. जहां भागलपुर-हंसडीहा एनएच के हरिहर चौधरी हाई स्कूल के पास से विदेशी शराब से भरी ट्रक जब्त को जब्त कर लिया है, वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस ट्रक से पुलिस ने 518 कार्टन में रखे 23 हजार 303 बोतल विदेशी शराब बरामद किया हैं. जिसमे 6823 लीटर शराब थी. बरामद शराब की कीमत 70 लाख से भी अधिक आंकी गई है.
70 लाख से अधिक कीमत की विदेशी शराब को किया जब्त
वहीं प्रभारी एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब की तस्करी कर बांका के रास्ते बिहार के अन्य जिलों में ले जाया जा रहा है, जिसे जब्त कर चालक की गिरफतारी करते हुए जिले की बाराहाट पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार चालक किशन राम बाइमेर राजस्थान का रहने वाला है. जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक उसने पुलिस को ये नहीं बताया है कि उसे शराब की डिलिवरी कहां देनी थी. वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. जिसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी की जायेगी.
पुलिस ने चालक को भी किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि बरामद विदेशी शराब अब तक की सबसे बडी खेप है.जिसमें बडे पैमाने पर शराब की तस्करी कर राज्य के अन्य जिलों में पहुंचाये जाने की योजना थी. शराबबंदी कानून के लागू होने के साथ ही बांका पुलिस शराब तस्कर और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में बाराहाट पुलिस ने एक ट्रक से करीब 30 लाख के 2250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था, जिसे बांका के रास्ते पुर्णिया जिला ले जाया जा रहा था. इसके अलावा बाराहाट पुलिस ने एक कंटेनर से दो हजार लीटर शराब बरामद किया था. इससे पूर्व भी पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर शराब तस्करों और माफिया के मनसूबे को विफल किया गया है. पुलिस के ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.