अरवल (ARWAL): अरवल पुलिस ने फिर एक बार बड़ी सफलता पाई है. दरअसल शराब बंदी वाले बिहार में शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए नई-नई तरकीब लगाकर शराब तस्करी कर कर रहे हैं. इसी के आलोक में मद्य निषेध इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तेल टेंकलोरी वाहन मे छुपा कर लाई जा रही 264 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि अरवल अनुमंडल को गुप्त सूचना मिली थी. कि तेल टेंक में भारी मात्रा में अवैध शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अब्बास एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा एनएच 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के क्रम में एक टैंकलोरी निबंधन औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया. जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया. तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा. तभी उक्त वाहन का पिछा कर सशस्त्र बल के सहयोग खुशी लाईन होटल के पास पकड़ लिया गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़ में आए अराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.