पटना (PATNA) : 75 सालों में पहली बार केंद्र सरकार की संसदीय प्राक्कलन समिति की 6 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर है. टीम के सभी सदस्य पटना पहुंचे है जहां उन्होंने सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर में मत्था टेकर गुरुघर का आशीष प्राप्त किया. उसके बाद समिति के सदस्य गाँधी घाट पर विशेष महाआरती में शामिल हुए. यहाँ सांसदों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया. ये स्वागत भाजपा नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्र ने किया.
गंगा महाआरती में झूमते नज़र आए सदस्य
गंगा आरती में पहुंचे प्राक्कलन समिति के सदस्य सह सांसदों में जम्मू कश्मीर के जुगल किशोर शर्मा, गुजरात के मोहन कुदरिया, यूपी के दानिश अली, आंध्र प्रदेश के श्रीनिवास रेडडी, झारखंड के सुदर्शन भगत और केरल के मुरलीधर शामिल थे. इस दौरान सभी सदस्य गंगा महाआरती में झूमते नज़र आए. इस मौके पर संसदीय प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष संजय जैसवाल ने बताया कि 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्राक्कलन समिति बिहार आई है.
बिहार में समिति की बैठक
समिति के अध्यक्ष संजय जैसवाल ने आगे इस मौके पर कहा कि संविधान से दो ही समितियां बनी है प्राक्कलन समिति और पब्लिक अकाउंट कमिटी. इस समिति में राज्य सभा के सांसद होते हैं. उन्होंने कहा कि पटना की परंपरा बिना तख्त हरमंदिर साहिब और गंगा महाआरती के दर्शन के बिना पूरी नहीं होती है. आपको बता दें कि संसदीय प्राक्कलन समिति संसद के माध्यम से सरकार द्वारा प्राप्त किए गए धन के व्ययों के अनुमान की जांच-पड़ताल करती है. बिहार में भी इस समिति की बैठक होंगी और उसकी रिपोर्ट संसद में सौंपी जाएगी.