बाढ़(BAADH): बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है कि पुलिस को इसको रोकने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.लेकिन फिर भी पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करती है.वहीं रविवार के दिन बाढ़ पुलिस ने दियारा के कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ धर दबोचा है.
ये कुख्यात कई मामले में जेल जा चुका है
आपको बताये कि बाढ़ अनुमंडल एनटीपीसी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गंगा महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी भारत सोनी ने बताया कि एनटीपीसी थाना के रैली बिंद टोली पंचमहला का ये कुख्यात कई मामले में जेल जा चुका है.
इसके गिरफ्तार होने से इलाके में शांति स्थापित होगी
वहीं एएसपी भारत सोनी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद भी आस-पास के इलाके में रंगदारी और दहशत फैलाने का काम इसका जारी था.गंगा महतो के पास से एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एएसपी ने बताया कि इसके गिरफ्तार होने से इलाके में शांति स्थापित होगी.