पटना(PATNA):बिहार में कई जिलों में गंगा नदी सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पटना में भी गंगा के तटीय इलाकों में नदी का पानी घुस गया है.बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं और लगातार दूसरे दिन पटना और हाजीपुर के प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया
मुख्यमंत्री ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायज़ा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कंगन घाट जाकर लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह हालत पर नज़र बनाए रखे और जरूरी कदम उठाएं.मुख्यमंत्री ने कंगन घाट से लेकर हाजीपुर तक बाढ़ ग्रस्त इलाक़ो का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने रिलीफ़ कैंप में जाकर वहां रह रहे रहे लोगों से लिया फ़ीड बैक लिय़ा है.
सीएम ने जल संसाधन विभाग को मुस्तैद रहने के साथ मॉनिटरिंग करते रहे का आदेश दिया है
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम ने जल संसाधन विभाग को पूरी तरह मुस्तैद रहने के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते रहे का आदेश दिया है. जिन इलाकों में पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे.