सिवान(SIWAN):सिवान के लकड़ी नवीगंज प्रखंड अंतर्गत खवासपुर गांव में गंडक नदी का बांध का मिटी हट गया. जिससे से तेजी से गांव की तरफ नहर का पानी फैलने लगा और कुछ घंटे के अंदर की पूरा गांव जलमग्न हो गया. 13 जून को गंडक विभाग की ओर से नहर में पानी छोड़ा गया था.
बांध से मिट्टी हटने से आई बाढ़
आपको बताये कि पानी का बहाव इतना तेज था कि खवासपुर गांव में नहर का मिट्टी हट गया. पानी की तेज धारा पहले खेतो के तरफ बढ़ी और पल भर में ही गांव के अंदर तक पानी प्रवेश कर गया. लगभग 800 एकड़ भूमि पर पानी का फैल गया. सूचना मिलने पर गंडक विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और बांध को बांधने के कार्य में जुट गई. गंडक नदी से पानी का बहाव भी रोक दिया गया है.
किसी भी तरह के जान-माल की क्षति नहीं
इसमें अभी तक किसी भी तरह के जान-माल को क्षति नहीं हुई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गंडक विभाग को टीम नहर का बिना निरीक्षण किए ही नहर में पानी छोड़ दिया गया. पानी छोड़ने के पहले नहर की मजबूती को जांच नही की गई. अगर पहले जांच परखकर पानी छोड़ा गया होता तो, ऐसी घटना नहीं होती.
जांच में यदि कोई दोषी पाया गया तो होगी कार्रवाई
गंड़क विभाग के पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया की यह प्रथम दृष्टया में चूहा, शाहिल पक्षी या लोमड़ी के खोदने से बांध का मिट्टी हट गया है. इसकी जांच की जाएगी. अगर किसी असमाजिक तत्व के लोगों की ओर से बांध को कटाव आ गया होगा, तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.