पटना (PATNA): पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरु हो गयी. इस गोलीबारी में एक दोनों पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, जिनको सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग
वहीं और दो लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की भी सूचना है, जिनको पटना के एनएमसीएच भेजा गया है. वहीं गांव में इस घटना के खिलाफ काफी तनाव का माहौल है. मृतकों में एक पक्ष के जय सिंह, शैलेश कुमार, जबकि दूसरे पक्ष के प्रदीप कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों गुट के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर काफी तनातनी थी, जिसको लेकर गुरुवार की शाम दूध के बकाये पैसे को लेकर दोनों गुट आमने सामने हो गये. वहीं इस घटना के बाद फतुहा डीएसपी और थानाध्यक्ष घटनास्थल की ओर रवाना हो गये, और छापेमारी की है.