बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार और सिस्टम पर तुष्टीकरण का बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल हाल ही में बेगूसराय से नाबालिक बच्ची के साथ रेप का मामले में शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित पंचवीर गांव में परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे. जिस दौरान ग्रामीणों ने सांसद से अतिक्रमण की शिकायत की. इसी बात को लेकर फायर ब्रांड नेता ने बिना वक्त लगाए सीओ पर जमकर फटकार लगाते नजर आए. उन्होंने जिले के एसकमाल सीओ पर अतिक्रमण के नाम पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. जिसके साथ ही उन्होंने 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात कही.
सांसद ने हिन्दू-मुस्लिम का उठाया मुद्दा
इस मामले में बात करते हुए गिरिराज सिंह हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा भी उठाते भी नजर आए. उन्होंने सीओ को उद्धरण देते हुए कहा कि यदि आपके दो बेटे हो तो क्या आप दोनों से अलग व्यवहार करेंगे? एक तरफ दूसरे समुदाय के लोगों की बिल्डिंग बन रही हैं वहीं दूसरी तरफ हिंदुओं के दुकान को हटाने की बात करते है. इतना ही नहीं उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं आपके सामने हाथ जोड़ कर कहता हूं कि जनता को दबाने की कोशिश ना करें. उनसे आगे कोई सरकार नहीं है. उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों कि भी निजी जमीन नहीं हैं उनके घर खाली कराने पड़ेंगे.
क्या है पूरा मामला
कुछ हफ्ते पहले एसकमाल प्रखंड के पंचवीर में सीओ के द्वारा हिंदु समुदाय के लोगों की दुकानें बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उसी जगह बगल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है. जो जमीन सीओ के द्वारा खाली नहीं कराया जा सका है. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साहेबपुर कमाल के सीओ को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के लिया कहा.