पटना(PATNA): बिहार के छपरा में जहरीली शराब से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से मौत के मामले में भाजपा के हंगामे को लेकर कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तो कितने लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी. भाजपा के नेताओं के घर से शराब का बोतल मिलता था, जहरीली शराब से हमेशा से मौत होती रही है. नीतीश कुमार की जो महागठबंधन की सरकार बनी है वो अपनी कमिटमेंट पर है. तेजस्वी ने कहा कि पांच दिनों का सदन है, जिसमें दो दिन निकल गए हैं और तीन दिन और बचे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों के सवाल सदन में उठाने चाहिए लेकिन भाजपा के लोग बिना मतलब के हंगामा कर रहे हैं.
भाजपा का आया बयान
वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के औराई विधायक रामसूरत राय ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लग जानी चाहिए. दरअसल, अपने बयान में रामसूरत राय ने कहा कि लगातार शराब से हो रही मौत हत्या है और इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं. इन हत्याओं के लिए मुख्यमंत्री पर एफआईआर होनी चाहिए. आज जितनी भी मौत और हत्या हो रही है, उसमें सबसे अधिक यादवों की हत्या हो रही है. इसके बाद भी खुद को यादवों का नेता बताने वाले चुप बैठे हैं.