पटना(PATNA): राजधानी पटना के रामकृष्णानगर में बीती रात करीब दो बजे शॉटसर्किट से आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली की देखते देखते ही लगभग दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जबतक दमकल पहुंची तब तक दुकानें जलकर राख हो गयी. आग लगे रहने के दौरान गैस सिलेंडर की कई विस्फोटें भी हुई. आग से छोटे-मंझोले सभी दुकानों को मिलाकर करीब 50 से 60 लाख की नुकसान हुई है. सुबह नौ बजे तक प्रशासन के लोगों के नहीं पहुंचने के कारण दुकानदार एवं स्थानीय निवासी काफी आक्रोश में थे. बाजार के मेन रोड को जाम कर दिया है. सुबह से ही स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को जाने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पटना में शॉटसर्किट से लगी भीषण आग, दर्जनों दुकान जलकर राख
Published at:24 Feb 2023 12:07 PM (IST)