पटना(PATNA):पटना सिटी में बुधवार की अहले सुबह लोदी कटरा इलाके में मोबाइल टावर के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास का गैरेज भी इसकी चपेट में आ गया. देखते ही देखते गैरेज में आग पूरी तरह फैल गई. जिसके कारण गैरेज में खड़ी कई गाड़िया धू-धू कर जलने लगी. आगलगी की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर विग्रेड की 4 गाड़ियां पहुंची. जहां फायर विग्रेड के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि इस आगलगी में ईरिक्शा, कार समेत 20 गाडियां जल कर खाक हो गई. वहीं आग लगी की घटना में कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
वहीं इस मामले पर चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि 2 कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है. ई-रिक्शा भी आग की चपेट में आकार पूरी तरह जल गया है. उन्होंने घटना के बारे में बताया कि मोबाइल टावर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इसके बाद आग फैलती गई और गैरेज भी इसकी चपेट में गया.