भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो और बस की हुई जोरदार टक्कर से आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वही कार के परखच्चे उड़ गए. वही इस घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है. दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
सड़क दुर्घटना की वजह
राज्य में सबसे ज्यादा 52% मौतें खतरनाक या लापरवाही से ड्राइविंग/ओवरटेकिंग से, 34% ओवर-स्पीडिंग और गलत साइड ड्राइविंग से, 3% ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल और अन्य कारणों से हुई हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लगभग 70% सड़क दुर्घटनाएं राजमार्गों पर होती हैं