पूर्णिया(PURNIYA): बुधवार के दिन बिहार के पूर्णियां जिला में महिला कांस्टेबल नीतू राय ने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना खजांची हाट थाना के माता चौक के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना की पुलिस और लाइन डीएसपी समेत फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई है.
महिला कांस्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी
वहीं घटना के बाद लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतका कांस्टेबल नीतू राय पिछले 15 दिनों से ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल थी. इससे पहले वह क्राइम सेक्शन में पदस्थापित थी. 17 तारीख से बाद ड्यूटी पर नहीं आ रही थी .19 अगस्त को किसी सहकर्मी से उनकी आखिरी बात हुई थी. जब रात में उनकी एक महिला सहकर्मी कांस्टेबल मिलने आई तो कमरा अंदर से बंद था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी.इसकी सूचना उसने पुलिस को और अपने बरीय अधिकारियों को दी. तब खजांची हाट पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नीतू का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था और कमरा अंदर से बंद था.
महिला सहकर्मी कांस्टेबल मिलने आई तब हुआ मामले का खुलासा
इसकी सूचना पुलिस ने मृतका कांस्टेबल के परिजनों को दी. तब कटिहार के मिर्चाईबारी से उनकी मां, सास और दोनों बेटियां घटना स्थल पर पहुंची. हालांकि परिजनों ने मीडिया से कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि मृतका नीतू राय के पति पंकज राय भी पहले पुलिस में थे .उनकी मौत के बाद अनुकंपा पर नीतू को पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी हुई थी. वह अच्छी तरह अपना ड्यूटी भी निभा रही थी. लेकिन अचानक उनकी मौत की सूचना से पुलिसकर्मी और अधिकारी भी स्तब्ध हैं.
किस वजह से लगाई फांसी नहीं हो पाया खुलासा
घटना का अब तक कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. परिजनों के बयान और पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत के पीछे की वजह क्या थी. क्या उसने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की या इसके पीछे भी कोई और वजह थी. बताया जाता है कि कांस्टेबल नीतू राय पिछले 3 साल से माता चौक पर एक इंजीनियर के मकान में भाड़ा पर रह रही थी . इस समय मकान में नीतू अकेले थी.