समस्तीपुर(SAMASTIPUR): समस्तीपुर जिला मुख्यालय में बुधवार की देर शाम एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक महिला की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गई है, जो 112 पुलिस टीम के कंट्रोल रूम में कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि मृतक महिला सिपाही अर्चना कुमारी के पति सुमन कुमार भी बिहार पुलिस में ही सिपाही के पद पर कार्यरत है.वह गया जिला के रहने वाले हैं.
112 पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत थी महिला सिपाही
मिली जानकारी के अनुसार महिला सिपाही 112 पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत थी. नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन के ऊपर में कंट्रोल रूम संचालित है. कंट्रोल रूम में ही बुधवार की देर शाम महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तत्काल महिला सिपाही को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया.
मामले की हो रही जांच
इसकी सूचना मिलते ही SP विनय तिवारी, मुख्यालय DSP अमित कुमार, सदर DSP संजय कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी व कई पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. इस संबंध में सदर DSP ने बताया कि महिला सिपाही के द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. वहीं निलंबित सिपाही व मृतक महिला के पति सुमन कुमार ने मेजर नयन कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.