मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियो ने लूट के दौरान निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे कलेक्शन एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिटकी गांव की बताई जा रही है.
बेखौफ अपराधियो ने निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
आपको बता दें कि घायल बैंक कर्मी की पहचान आरबीएल के कलेक्शन कर्मी बोचहा निवासी चंदन कुमार के रूप में की गयी है. चंदन को एक गोली हाथ में लगी है.वहीं पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है. लूट की राशि का अभी तक खुलासा किया नही हुआ है.घटना में किसी भी तरह की लूट की बात अब तक सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि आरबीएल बैंक का कलेक्शन एजेंट चंदन कुमार बैंक से कलेक्शन करके लौट रहा था इसी दौरान बाइक से बाहर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.