BIHAR(बिहार): बिहार में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है, अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन कटता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें नही सुनने को मिलती हो. दरअसल शनिवार देर रात इसी कड़ी में दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड से निकल कर सामने आई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
चलती ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से की लूटपाट
इधर, इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर चलती ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की, जिसका विरोध करने पर यूपी के एक युवक को गोली भी मार दिया. दरअसल यह घटना सदिसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार रात करीब एक बजे की लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस की है. वहीं जख्मी युवक यूपी के वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जय नाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय हैं.
अपराधियों द्वारा किया गया तीन राउंड फायरिंग
जानकारी के मुताबिक चार -पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. उसमें एक गोली हाथ में लगी है, जबकि दूसरी गोली सीने को छु निकल गई है. घायल को आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया, हालांकि परिजन उन्हें वाराणसी लेकर चले गए. लूटपाट और गोलीबारी के बाद बोगी में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और यात्री दहशत में आ गए.
एक युवक अपराधियों ने मारा दो गोली
आंखो देखी घटना के बारे में बताते हुए ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया और भागने लगे. उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों द्वारा उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी गई. जहां वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिर, सभी अपराधी ट्रेन से उतर कर भाग निकले.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी और आरपीएफ द्वारा उन्हें उतार गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.वारदात के बाद रेल पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.