पटना (PATNA) : पटना के गांधी मैदान से जाली नोट धंधेबाज कन्हैया लाल शर्मा को महाराष्ट्र नागपुर की पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है. जहां अपराधी गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में 4 वर्षों से छुपकर रह रहा था. कन्हैया लाल शर्मा बीकानेर का निवासी है. बता दें कि पुलिस को इसकी तलाश काफी लंबे समय से थी. यह मुंबई में पहले हवाला का काम किया करता था. जिसके बाद ये पटना आकार भी पिछले 3 से 4 वर्षों से यही काम कर रहा है.
मुंबई से जुड़ा हुआ था लिंक
इस मामले में पुलिस ने कन्हैया लाल शर्मा को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस द्वारा दो जाली नोट धंधेबाज को पकड़ा गया था. जिसके पास से 30 लाख के जाली नोट बरामद किए गए थे. बीकानेर निवासी कन्हैया लाल का तयार भी इन्हीं लोगों से जुड़ा हुआ है. जिसकी गिरफ़्तारी के लिया महाराष्ट्र पुलिस पटना पहुंची थी. कन्हैयालाल को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड लेकर ले जाएगी.