पटना (PATNA) : राजधानी पटना में एक बार फिर शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग पर हमला कर उन्हें खुली चुनौती दी है. दरअसल पालीगंज अनुमंडल स्थित सिगोरी थाना इलाके में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला किया है. इस हमले में तीन जवान घायल हो गये. वहीं तस्करों ने चार वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों में महेश प्रसाद, जितेंद्र यादव और सुजीत कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी और स्थानीय थाना की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन रात का फायदा उठा कर शराब तस्कर तब तक फरार हो गये.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
अस्पताल में मौजूद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि नरौली के अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. लेकिन जैसे ही टीम गांव के पास पहुंची शराब तस्करों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. इसमें चार वाहनों के शीशे फुट गए. वहीं तीन जवान भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज पीएचसी पालीगंज में चल रहा है.
फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले के बाद बिहार सरकार और बिहार पुलिस प्रशासन क्या संज्ञान लेती है. क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या फिर इसी तरह बिहार में अपराधियों के हाथों बिहार में जंगलराज की ओर अग्रसर होता रहेगा.