मोतीहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में शराब कारोबारी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई. जहां जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ जिला उत्पाद विभाग ने सुगौली पुलिस के साथ कड़े तेवर अपनाये और 15 शराब भट्ठियां ध्वस्त की. पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए सुगौली थाना क्षेत्र के मेहवा गांव में छापेमारी की. जहां पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. सैकड़ों पुलिस बल के साथ छापेमारी दल ने जेसीबी मशीन और कई प्रकार के कट्टर के साथ छापेमारी की. जिसमें बड़ी संख्या में भट्ठी ध्वस्त किया गया. वहीं शराब ड्राम का जावा महुआ को कट्टर ड्रिल मशीन से नष्ट किया गया है. साथ ही कई ड्राम को कट्टर से काट बर्बाद किया गया है.
हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र में शराब भट्टी चलने की सूचना मिली थी. जिसे ध्वस्त करने के लिए जेसीबी मशीन के साथ कट्टर के साथ कई उपकरण के साथ छापेमारी की गई. जहां 15 शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है. साथ ही हजारों लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया है एवं प्लास्टिक के के साथ शराब भट्टी में प्रयोग आने वाले कई सामानों को जलाकर नष्ट कर दिया गया है. शराब तस्कर को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
15 भट्ठी को जेसीबी से किया गया धवस्त
छापेमारी अभियान में उत्पाद पुलिस के साथ सुगौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान चलाई गई है. छापेमारी दल में उत्पाद अधीक्षक अमृततेश कुमार ,सुगौली पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार , थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, , एसआई अनुज कुमार सिंह , शामिल थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से करीब 15 भट्ठी ध्वस्त करीब 200 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया है. जबकि सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया. भट्टी को जेसीबी से धवस्त किया गया.
प्रशासन ने कसी कमर
छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद अब प्रसाशन शराब माफिया के खिलाफ कमर कस ली है. हालांकि पुर्वी चंपारण जिले भारत नेपाल सीमा के साथ उत्तर प्रदेश से सहज मार्ग छपरा गोपालगंज होकर जुड़ती है जिस कारण यहां शराब का धंधा जोरों पर होता है. नेपाल से नेपाली शराब की तस्करी की खेप भी आए दिन करते हैं. जिस कारण उत्पाद विभाग ने अपना अभियान निरंतर जारी रखा है. 1 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2022 तक शराब सेवन में 1343 के साथ बेचने वाले 161 शराब कारोबारी को गिरफ्तारी किया गया है. साथ ही 1960 लीटर शराब जब्त किया गया. वहीं शराब बनाने के लिए तैयार जावा महुआ 68350 किलोग्राम नष्ट किया है.