पटना (PATNA) : राहुल गांधी के मामले पर कोर्ट के फैसले से देश और राज्य की राजनीति बढ़ गई है. विपक्षी पार्टी लगातार बीजेपी पर पलटवार है. राहुल की सदस्यता वापसी पर पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न में डुबे हैं, इस फैसले को भाजपा की नीयत और संवैधानिक संस्थाओं के प्रति उसके उपेक्षापूर्ण रवैये पर करारा चोट बताया जा रहा है, वहीं इस जीत के जश्न के बीच बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होनें भाजपा पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है.
2024-2025 में उनका भी घर उजड़ेगा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग दूसरे को घर से बाहर निकालता है. उन्हें बेदखल करता है उनका घोसला तोड़ता है. लेकिन एक दिन उसका भी घोसला टूट जाता है. यह पूरी तरिके से भाजपाइयों को मुंहतोड़ जवाब है कि किसी का घर नहीं उजाड़ना चाहिए. भाजपा ने महागठबंधन का घर भी उजाड़ने का काम किया है. 2024-2025 में उनका भी घर उजड़ जाएगा.
तेजस्वी ने भी दी थी बधाई
इससे पहले सदस्यता बहाली के तुरंत बाद तेजस्वी यादव की ओर से फैसले का स्वागत करते हुए, सत्यमेव जयते लिखा गया, तेजस्वी यादव ने लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नही लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते. सत्यमेव जयते!
इस कारण गई थी सदस्यता
यह मामला अप्रैल 2019 का हैं जब कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ ललीत मोदी, नीरव मोदी और अब नरेंद्र मोदी सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है? जिसके बाद देश के विभिन्न स्थानों पर इस अपमानजनक टिप्पणी मानने हुए आपराधिक अपमान का मामला दर्ज किया गया था.