पश्चिम चम्पारण(WEST CHAMPARAN): पश्चिम चम्पारण के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शराब माफियाओं और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ है. जिसमें पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जटा यादव की मौत हो गई है. जबकि एक तस्कर ध्रुव यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया है. पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से शराब की बड़ी खेप को बरामद भी किया है. दरअसल,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी यूपी से शराब की खेप लाने वाले हैं. देर रात पुलिस जब नाकेबंदी के लिए गई तभी कारोबारी गंडक नदी में नाव से शराब की खेप को ला रहे थे. पुलिस को देखते ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने ग्यारह राउंड फायरिंग की. जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई जबकि दूसरा कारोबारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. पूरा मामला बेतिया जिला के श्रीनगर थाना इलाके के बैजुआ गांव की है.
शराब माफियाओं के मंसूबे पर फिरा पानी
श्रीनगर दियारा का क्षेत्र यूपी से सटा हुआ है. ये पूरा इलाका गंडक का दियारा इलाका है. जिस कारण गांव से शराब कारोबारी शराब लेकर आसानी से दियारा क्षेत्र में उतार लेते हैं. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाव से भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया.