मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur): बिहार के मुजफ्फरपुर में नियोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर जमकर बवाल किया. नारेबाजी करते हुए सैंकड़ों शिक्षकों ने डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. घेराबंदी कर डीपीओ के विरोध में नारेबाजी करते रहे और कर्मचारी कार्यालय के अंदर बंद रहे.
समस्या के निदान तक जमे रहने की बात कही
जानकारी देते हुए गोप गुट के श्रीनारायण सहनी ने बताया कि एनआईओएस से संबंधित मामला है जो सरकार के सौजन्य से चलाया गया था. अब जब होली जैसे पर्व का समय आया है तब कहा जा रहा है कि एनआईओएस फर्जी है. इसी संस्था के द्वारा पास हुए दरभंगा और समस्तीपुर के शिक्षकों को वेतन भुगतान किया गया है और मुजफ्फरपुर में उसे फर्जी बताया जा रहा है. हम सभी शिक्षक जमे हुए हैं और समस्या का निदान होने तक यहीं जमे रहेंगे.
इसी मामले पर शिक्षक नेता मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार ने ही इसे चालू किया था और सरकार अब इसे अवैध बता रही है. जिन फर्जी शिक्षकों को हाई कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया था उसे आधा पैसा लेकर वेतन भुगतान कर दिया गया है.