अररिया(ARARIA):फिल्मों में सीरियल्स में हमेशा हमलोग एक्शन सीन्स देखना काफी पसंद करते है, जिसमे फिल्मी हीरो कभी बीच सड़क बड़ी बड़ी गाड़ियों पर स्टंड करते नजर आता है, तो कभी चलती ट्रेन के उपर या इसके आगे उछलते कूदते दिखता, तो कभी उड़ते जहाज से कई तरह का एक्शन करता है, जो पूरी तरह से फेक होता है, इसको कैमरें की मदद से बहुत ही अनोखे तरह से सूट किया जाता है, लेकिन जब रियल लाईफ में ऐसा कुछ होता है, तो आपको बचने का कोई मौका नहीं मिलता है, फिर इसमे आपकी जान भी चली जाती है, लेकिन असल जिंदगी में ही हैरान करनेवाले दृश्य देखने को मिलते है, जिसको देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता है.
हादसे का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आया. जहां फारबिसगंज बथनाहा रेलवे स्टेशन पर महिला ने मौत को मात दे दी. जहां महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई, लेकिन महिला को एक खरोंच तक नहीं आई.काफी देर तक महिला दोनो पटरी के बीच लेटी रही और पूरा मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गयी.इस दिल दहला देनेवाले हादसे में महिला बाल बाल बच गई.जिसका लाईव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.मौत को मात देने के बाद ट्रेन के गुजर जाने के बाद महिला कुछ समय के लिए सदमे में आ गई थी.
महिला ट्रैक के बीचों बीच पड़ी रही, ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई
आपको बताये कि ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है.जहां बथनाहा स्टेशन यार्ड के लाइन नंबर 5 पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला जैसे हीं ट्रैक पार करने जा रही थी कि मालगाड़ी उसी वक्त आ गई, और तब वहां मौजूद काम करने वाले मजदूर और कर्मियों की सलाह पर महिला दोनो ट्रैक के बीच में लेट कर किसी तरह अपना जान बचाने में सफल रही.महिला स्टेशन चौक निवासी कनक लता देवी है. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ट्रैक के बीचों बीच पड़ी हुई है और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है.आसपास मौजूद लोग उसे हिलने डुलने से लगातार मना कर रहे हैं.वहीं वहां मौजूद लोग महिला को मानसिक रोगी कहते सुना जा रहा है.
घटना को लेकर रेलवेकर्मी भी सकते में हैं
घटना को लेकर रेलवेकर्मी भी सकते में हैं.बथनाहा स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ने कहा कि स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज के रहते भी लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर ट्रैक को नीचे से पार करने से बाज नहीं आ रहे,जबकि ट्रैक पार करनेवाले सभी लोगों को पता है कि इस प्रकार ट्रैक पार करना जोखिम से भरा है, इसमें उनकी जान भी जा सकती है.बथनाहा स्टेशन पर यार्ड का निर्माण हुआ है.जहां प्रतिदिन दर्जनों मालगाड़ियां आती और जाती हैं. स्टेशन के दोनों ओर घनी आबादी है और घेराबंदी नहीं होने से आस पास के लोग जान जोखिम में डालकर फुटओवर ब्रिज के बजाए ट्रैक को नीचे से हीं पार कर जाते हैं. जिससे हमेशा खतरा बना रहता है.